संवाददाता.,पटना.,14 जनवरी


राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार की शाम जेडीयू नेता नीतीश कुमार के घर उनका हालचाल लेने पहुंचे। नीतीश से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा, ‘हमारे बीच कोई दूरियां नहीं है। हम सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देते हैं।’ नीतीश कुमार का हाल जानने के लिए कई और नेता भी उनके आवास पर पहुंचे। लालू ने बुधवार की सुबह मीडिया को जानकारी दी थी कि नीतीश कुमार को बुखार है, इस वजह से नीतीश उनके यहां दही-चूड़ा खाने नहीं पहुंच सके।
मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कई नेताओं को अपने घर भोज पर आमंत्रित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और कई अन्य नेता इस आयोजन में पहुंचे लेकिन पूर्व सीएम नीतीश कुमार नहीं आए। हालांकि नीतीश के लालू के यहां न पहुंचने पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। शायद उन्हीं कयासों को रोकने के लिए लालू नीतीश के घर पहुंच गए। गौरतलब है कि जेडीयू और आरजेडी के बीच अब तक चुनावी गठबंधन नहीं हो पाया है और इसी वजह से नीतीश को अपनी संपर्क यात्रा टालनी पड़ी थी।
दूसरी ओर, बिहार जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी चूड़ा-दही का भोज आयोजित किया। न्यू पटना क्लब में आयोजत इस भोज में 12 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की गई। इसमें मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे। अन्य बड़े नेताओं में केसी त्यागी, ललन सिंह, श्रवण कुमार, प्रेम गुप्ता, प्रभुनाथ सिंह और अब्दुल बारी सिद्दकी शामिल थे। मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के यहां भोजन के बाद अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह (दादा) के भोज में पहुंचे।