राहुल राज


पटना।
बिहार में राज्यपाल के आदेश से दो जजों व 4 IAS के तबादले किये गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है.
नालंदा बिहारशरीफ के जिला सत्र न्यायाधीश को विशेष सचिव सह अपर विधि परामर्शी, विधि विभाग, बिहार पटना के पद पर प्रतिनियुक्त के आधार पर नियुक्त कर उनकी सेवा विधि विभाग, बिहार पटना को अगले आदेश तक सौंपी गई है.
वहीं नवादा की जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता वर्मा की सेवायें अध्यक्ष, बिहार राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण, पटना के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति हेतु परिवहन विभाग, बिहार पटना को अगले आदेश तक सौंपी गई है.
1992 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हरजोत कौर खान आयुक्त- सहा प्रधान सचिव, खान एवं भू-तत्व विभाग, बिहार पटना ( अतिरिक्त प्रभार- प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, पटना) को अखिल भारतीय सेवा (अवकाश) नियमावली, 1955 के नियम-18 (डी)(1) के तहत धारित पदों का प्रभार त्यागने की तिथि से 180 दिनों का शिशु पोषण अवकाश की स्वीकृति प्रदान की गई है .
वहीं वंदना किनी भा०प्रा०से०(89), प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, बिहार मानवाधिकार आयोग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.
अतुल प्रसाद, भा०प्रा०से०(87), प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.
आरके खण्डेलवाल भा०प्रा०से०(89), प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
राहुल रंजन महिवाल (MH : 2005) (महाराष्ट्र संवर्ग से अन्तः संवर्गीय प्रतिनियुक्ति के पश्चात् दिनांक 10-04-2017 से पदस्थापन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग में प्रतीक्षारत) को अगले आदेश तक अपर सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया जाता है.