सुपारी किलर्स ने की हत्या
पटना | सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की साजिश किसने रची और किसने इस कांड को अंजाम दिया,इसका खुलासा तो अभी नहीं हो सका है लेकिन पुलिस मानती है की घटना को सुपारी किलर्स ने अंजाम दिया इसकी साज़िश सिवान जेल में रची गई हालांकि डीजीपी से लेकर सिवान पुलिस तक कोई स्पस्ट तौर पर पूर्व राजद सांसद मो शाहबुदीन का नाम नहीं ले रहा है लेकिन उनके करीबीयों व शूटरों की गिरफ्तार व उनसे पूछताछ के कारण शक की सुई उस तरफ घूम रही है | अभी तक मिले साझय इतना तो इशारा कर रही है की हत्याकांड की योजना सिवान जेल में बनाई गई थी औरसुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया | इस हत्या कांड के सिलसिले में पुलिस ने शहाबुद्दीन के नजदीकी माने जाने वाले उपेंद्र सिंह से पूछताछ की उसने बताया की राजदेव रंजन की हत्या के निर्देश करीब 15 दिनों पहले ही सिवान जिले से दे दिये गए थे | उपेन्द्र सिंह से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस अब सिवान जेल से हाल ही में बाहर आए तीन अपराधियों की तलाश कर रही है | सूत्र बताते है की उन्हें ही राजदेव की हत्या करने के निर्देश दिए गए थे | उपेंद्र ने बताया की उन तीन अपराधियों में से एक ने उससे हथियारों के इंतज़ाम के लिए संपर्क किया था लेकिन उपेंद्र ने उसे मदत करने से इंकार कर दिया था |
Comments are closed.