पटना।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में *क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया* द्वारा भारतीय रेल के विभिन्न क्लास ए 1 तथा ए स्टेशनों का साफ सफाई की रैंकिंग की गई थी। जिसमे दानापुर मंडल के भी ए वन तथा ए क्लास के स्टेशन शामिल थे जिसमें पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, ,बक्सर, आरा , पटना साहिब तथा दानापुर जैसे स्टेशन प्रमुख हैं।
इस रैंकिंग को गंभीरता से लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री आर के झा ने चिकित्सा विभाग के मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर एन राय को साफ सफाई हेतु एक विस्तृत प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर चौबीसों घंटे इन स्टेशनों के साफ सफाई की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की गई तथा एक तत्काल शिकायत निवारण प्रणाली विकसित की गई । जिसके तहत शिकायतों के निवारण हेतु 15 मिनट का समय निरधारित किया गया। जिसका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया।
मेडिकल विभाग इस प्लानिंग तथा अन्य विभागों जैसे आरपीएफ, वाणिज्य तथा इंजीनियरिंग के सहयोग से स्टेशन की साफ सफाई की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार कर पाई है।
क्वालिटी कन्ट्रोल आफ इंडिया द्वारा भारतीय रेल के कुल 407 ए वन तथा ए श्रेणी के स्टेशनों की रैंकिंग में दानापुर मंडल के कुल 10 ए वन तथा ए क्लास के स्टेशन की रैंकिंग नीचे दी गई है जिसमे साफ दर्शाया गया है कि 2016 में पटना जंक्शन की आल इंडिया रैंकिंग 154 थी जो 2017 में घटकर 91 हो गई। इसी तरह इसकी जोनल रैंकिंग 2016 के 5वें स्थान से घटकर तीसरे स्थान पर आ गयी। और ए वन तथा ए श्रेणी की रैंकिंग 2016 के 37 से घटकर 28 नंबर पर आ गयी है। इसी तरह मंडल के सभी सभी स्टेशनों की रैंकिंग में सुधार हुआ है जो नीचे के चार्ट में देखा जा सकता है।
कुल मिलाकर मंडल के 10 स्टेशनों में से 8 स्टेशनों की साफ सफाई में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
दानापुर मंडल साफ सफाई को महत्वपूर्ण स्थान देते हुए इस प्रयास में लगा है कि जल्द ही पटना जंक्शन भारतीय रेल के सबसे साफ सुथरे स्टेशन में शुमार हो।
इसके लिए जन भागीदारी भी आवश्यक है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी इस दिशा में जागरूक होना पड़ेगा और साफ सफाई के प्रति संवेदनशीलता दिखानी होगी तभी हम इस लक्ष्य को पा सकेंगे।
Comments are closed.