थाना प्रभारी ने शरारती तत्वो की बदमाशी बताया
संवाददाता,जमशेदपुर(जादूगोङा),19 अगस्त
जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा कॉपर कालोनी मुख्य द्वारा के सामने सीपीआई मावोवादी के नाम पर नक्सली पोस्टर एवं झण्डा मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई , पोस्टर एवं नक्सली झण्डा की जानकारी मिलने पर जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव ने दल बल के साथ जाकर पोस्टर और झण्डा को जब्त किया थाना प्रभारी ने बताया की लिखे गए शब्दो को देखते हुए यह असामाजिक तत्वो की शरारत लग रही है मामले की छानबीन की जाएगी
मंगलवार को जब्त किए गए पोस्टर मे आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सचिव भोजो सिंह बानरा पर गंभीर आरोप लगाया गया है लिखा गया है की भोजो बानरा लड़कियों को नौकरी के नाम पर गलत धंधा करवाता है और भोजो सिंह बनरा से मावोवादी संगठन के लिए कम उम्र की 15 लड़कियो की मांग की गयी है और मांग नहीं माने जाने पर बुलेट खाने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गयी है ।
गौरतलब है कि , इससे पहले भी इसी क्षेत्र मे 2010 मे नक्सलियो ने अवैध पत्थर खनन के खिलाफ पोस्टर बाजी की थी ।
Comments are closed.