नई दिल्ली-पीएम मोदी ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले पर जताया दुख, सोनिया ने बताया- मानवता पर प्रहार
नई दिल्ली।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार शाम हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी ने दुख जताया है और इसकी निंदा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हमला काफी पीड़ादायक है। इसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। हर किसी को इसकी कड़ी निंदा करनी चाहिए।’
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में जिन लोगों ने इस हमले में जान गंवाई है, मेरी भावनाएं उनके साथ हैं। घायलों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।’
मोदी ने कहा कि भारत ऐसे हमलों और ऐसे नफरत फैलाने वालों के के आगे झुकने वाला नहीं है। साथ ही मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की है और हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हमले की निंदा करते हुए इसे मानवता पर प्रहार बताया है। सोनिया गांधी ने अमरनाथ यात्रा में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति शोक जताते हुए कहा, ‘यह हमला पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है और इससे पूरा देश स्तब्ध है।
Comments are closed.