नई दिल्ली/गुरूदासपुर: पंजाब के दीनानगर कस्बे में आंतकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगभग 11 घंटों से जारी मुठभेड़ सोमवार शाम खत्म हो गई. पुलिस सूत्रों ने मामले की जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मार गिराए गए. वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, दो होमगार्ड और तीन नागरिकों सहित छह लोगों की इस हमले में मौत हो गई.
गुरदासपुर के पुलिस उपायुक्त अभिनव त्रिखा ने कहा, “अब तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.”पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के बाद ही इस हमले में मारे गए आतंकवादियों के बारे में सही जानकारी मिल सकेगीपुलिस के विशेष बल ने आतंकवादियों के सफाए का जैसे ही संकेत दिया, पंजाब के पुलिस महानिदेशक सुमेध सिह सैनी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस थाने के अंदर गए.
Comments are closed.