धनबाद।
समाधान के 20 रौजेदार ने पर्यावरण दिवस में मानव श्रृंखला बनाकर समाज को जागरुक करने के साथ साथ स्वयं खुदा से प्राकृति की हरियाली के लिये दुवा माँग रहें हैं ,
स्टील गेट , जहाँ समाधान का नया सेंटर खोला गया वहीं आज मानव श्रृंखला बनाया गया l
दिनांक 5 – 6 – 2017 समाधान के छात्रों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर और पॉलिथीन का विरोध करके समाज को एक प्रेरणा देने की कोशिश की l
हमारे पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पॉलिथीन से ही हो रहा है पॉलिथीन एक ऐसा पदार्थ है जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता और दिन प्रतिदिन इसकी तादात और गंदगी बढ़ती जा रही है अगर इसे बंद नहीं किया जाए तो आने वाले दिन में हमारा पर्यावरण पूरी तरह दूषित हो जाएगाl हम लोग कैसे पॉलीथिन का उपयोग कम से कम करें और पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं ऐसी विचारधारा समाज के सभी लोगों में होनी चाहिए तभी पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता हैl
बढ़ती शहरीकरण के कारण वृक्षों की कटाई की बढ़ती जा रही है जिससे पर्यावरण पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है हमारी कोशिश यही रहेगी वृक्ष कम से कम काटे और वृक्षरोपन करेंl कार्यक्रम में समाधान के 50 वॉलंटियर दीपा, आपदा परवीन ,प्रियंका , रविंद्र , अविनाश, बिट्टू ,अनवर ,उमेश, राजा और अन्य मौजूद थे
Comments are closed.