धनबाद।
चन्द्रपुरा-धनबाद रेलखंड के बंद होने के कारण यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा धनबाद और आसनसोल के बीच एक मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है.
इस स्पेषल मेमू ट्रेन का परिचालन 24 जून से 22 जुलाई किया जायेगा. जो गाड़ी संख्या 03301 आसनसोल-धनबाद मेमू स्पेषल ट्रेन आसनसोल से 10.10 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद पंहुचेगी.
वापसी में गाड़ी सं. 03302 धनबाद-आसनसोल मेमू 11.45 बजे खुलकर 13.10 बजे आसनसोल पंहुचेगी. अप एवं डाउन दिशा में आसनसोल एवं धनबाद के बीच यह मेमू स्पेशल ट्रेन बाराचक, सीतारामपुर, कुल्टी, बराकर, कुमारदुबी, मुगमा, थापरनगर, कालुबथान, छोटा अम्बोना, प्रधानखंता डोकरा हाल्ट पर रूकेगी.
Comments are closed.