
धनबाद।

धनबाद जीआरपी में तैनात ट्रेनीसिपाही विष्णु कान्त प्रमाणिक जीआरपी पुलिस लाइन में आज सुबह 9 से 10 ड़बजे के बिच में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिया । बताया जा रहा है कि जीआरपी ट्रेनी जवान विष्णु कान्त प्रमाणिक धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुआ का रहने वाला था । घटना की सुचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है, वही मृत जवान के परिजनों ने धनबाद उपायुक्त से शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराने का आग्रह किया है । वही एसआरपी एचपी जनार्धन ने बताया कि मृत जवान मानसिक बीमार था, जो की धनबाद जीआरपी में ट्रेनी के लिए तैनात किया गया था ।
Comments are closed.