आखरी बार चली ट्रेने, आक्रोश को देखते हुए स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील
धनबाद ।
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बुधवार मध्यरात्रि से बंद हो जायेगी। 117 वर्ष पुराना कतरास स्टेशन कल से एक इतिहास का हिस्सा बन जायेगा।
अपने आखिरी सफर पर धनबाद – रांची पैसेंजर ट्रेन वाया कतरास बुधवार को आखिरी सफ़र पर निकला।इस दौरान कई लोग भावुक दिखे।क्षेत्र में आक्रोश के मद्देनजर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करने को लेकर फुलारीटांड़, कतरास थाना को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और वहां सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गयी है।
लोगों को आक्रोश को देखते हुए खुफिया रिपोर्ट के आधार पर कोयला मंत्री पीयूष गोयल का आज का धनबाद दौरा पहले ही स्थगित कर दिया गया है।
वहीं, डीसी-एसएसपी ने पहले ही चेतावनी दी है कि इस फैसले के बाद अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों से कड़ाई से निबटा जायेगा।
Comments are closed.