देवघर।23जून
उपायुक्त-सह-प्रशासक द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन उपसमिति की बैठक आयोजित की गई; जिसमें पुलिस अधीक्षक, श्री के0एन0 झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, श्री सुशील चरण मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। सर्वप्रथम पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा नये उपायुक्त का तिलक एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।
श्रावणी मेला में जलार्पण के समयविधी की चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं हेतु जलार्पण 4ः00 बजे पूर्वाह्न के पूर्व प्रारंभ कर देना चाहिए। तीर्थपुरोहित के प्रतिनिधि के रूप में समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि जलार्पण प्रत्येक दिन 10ः00 बजे के पूर्व परंपरा अनुसार अवश्य बंद हो जाना चाहिये। जानकारी दी गई कि 8ः00 बजे अपराह्न में नेहरू पार्क को बंद कर दिया जाता है और 10ः00 बजे तक इसके अंदर के लाईन में लगे सभी श्रद्धालु जलार्पण कर लेते हैं। इस पर क्यू काॅम्प्लेक्स में बन रहे नये स्पाईरल के कारण नेहरू पार्क को 7ः00 बजे अपराह्न में ही बंद कराने का निर्णय लिया गया।
जानकारी दी गई कि 8-9 बजे अपराह्न से हीं लोग कतार में लग जाते हैं और इसके लिए नेहरू पार्क को 1ः00 बजे रात्रि में खोलना पड़ेगा क्योंकि क्यू काॅम्प्लेक्स में नया स्पाईरल तैयार हो रहा है। शीघ्र दर्शनम् कूपन के लिए जानकारी दी गई कि पूर्व निर्णय अनुसार सोमवार एवं रविवार को छोड़कर चार फेज में चार हजार श्रद्धालु शीघ्र दर्शनम् कूपन के द्वारा जलार्पण कर सकेंगे।
इस बार बाह्य अर्घा के तहत् चार कन्टेनर रखने का निर्णय लिया गया। साथ हीं पार्वती मंदिर के बाहर दो ड्रम रखने का निदेश दिया गया है; ताकि जो श्रद्धालु बाहर में जलार्पण करना चाहें वो कर सकें। महामंत्री पण्डा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा बाबा मंदिर एवं पार्वती मंदिर के उपर रखे ए0सी0 स्प्लीट को मंदिर संरचना के लिए हानिकारक बतलाते हुए केन्द्रीयकृत रूप से ए0सी0 के कूलिंग इफेक्ट को पाईप द्वारा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया तथा अध्यक्ष द्वारा मंदिरों के संरक्षण संबंधी कार्य कराने का अनुरोध किया गया। उपायुक्त द्वारा भंग प्रतिमा के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर जानकारी दी गई कि 22 मंदिर में से 02 मंदिरों की प्रतिमाएं भंग हो गई है; जिनके नवप्रतिष्ठापन के लिए कार्रवाई करने की आवश्यकता है। पण्डा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा शिवगंगा में जल प्रवेश वाले अउट लेट को फिर से खुलवाने का अनुरोध किया गया तथा शिवगंगा के जल स्तर में वृद्धि हेतु पतारडीह से जल भराई का कार्य करने का अनुरोध किया गया। जल शोधन संयंत्र हेतु शिवगंगा के चारों और लगे पाईपों को महामंत्री ने श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक बताते हुए इसकी व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
भी0आई0पी पूजा के बंदी के संदर्भ पूछे जाने पर उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि सरकार द्वारा ही इस वर्ष के लिए भी भी0आई0पी0 पूजा या लाईन के विरूद्ध पूजा को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि मंदिर से उत्सर्जित फूल-बेलपत्र के नियमित निष्तारण हेतु नगर निगम को निदेशित किया गया है; ताकि नेहरू पार्क के निकट डम्प होने से इससे बदबू आने की संभावना न रहे। सरदार पंडा के आसनारोहण की सदस्यों की माँग पर उपायुक्त द्वारा बतलाया गया कि श्राईन बोर्ड का सामान्य परिषद इस पर विचार कर रहा है। तीर्थ पुरोहित एवं प्रशासन के बीच समन्वय बैठक 4 जुलाई को आहूत करने का निर्णय लिया गया।
Comments are closed.