देवघऱ।
श्रावणी मेला का आज सत्तरहवाँ दिन है; साथ ही तृतीय सोमवारी भी है जो श्रद्धालुओं के लिए अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। आज काँवरियों की तादाद में काफी इजाफ़ा देखने को मिल रहा है। रात्रि से ही कांवरिया पथ बोल-बम के नारा से गुंजयमान है। काँवरियों की कतार धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गयी थी। जिला प्रशासन द्वारा आज होने वाले कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सभी व्यवस्थाएं कर ली गई थी; ताकि कांवरियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और शीघ्रतापूर्वक उनका जलार्पण हो जाय। कल से मौसम भी इन काँवरियों पर मेहरबान दिख रही है; जिससे काँवरियों को चलने में आसानी हो रही है। बाबा का जलार्पण हेतु इनके उत्साह और उमंग को देखकर लग हीं नहीं रहा है कि ये इतनी दूर पैदल चलकर यहां आए हैं।
आज सुबह मंदिर का पट खुलने के पश्चात 3ः36 बजे जलार्पण शुरू हुआ, जो कि अभी लगातार जारी है। आज सोमवारी के चलते शीघ्रदर्शनम् तथा डाक बम की सुविधा बंद है। मंदिर परिसर में जलार्पण हेतु लगे मुख्य अर्घा एवं बाह्य अर्घा से शीघ्रतापूर्वक लोगो का जलार्पण हो पा रहा है एवं सभी काफी उत्साहित दिख रहे हैं। आज बहुतायात संख्या में निःशक्त, वृद्ध, बच्चे व महिलाओं को मंदिर परिसर में लगे बाह्य अर्घा के माध्यम से जलार्पण करते देखा गया। इससे भीड़ नियंत्रण करने में प्रशासन को सहुलियत भी हो रही है साथ हीं श्रद्धालुओं को ज्यादा देर तक कतार में रहना नहीं पड़ रहा है।
सोमवारी की भीड़ को नियंत्रण करने एवं सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने हेतु प्रशासन रात्रि से ही मुस्तैद दिखी। रात्रि से हीं आरक्षी उपमहानिरीक्षक श्री राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री रामनिवास यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव, व अन्य दण्डाधिकारियों द्वारा लगातार रूटलाईन का माॅनिटरिंग कर विधि व्यवस्था पर नजर रखा जा रहा था। इस दौरान कुमैठा में कतार के टेल एण्ड का निरीक्षण कर उपायुक्त द्वारा सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि कतार को तेजी से आगे बढ़ाया जाय, ताकि कांवरियों को ज्यादा देर कतारबद्ध न रहना पड़े और उनका शीघ्रतापूर्वक जलार्पण हो जाय और मंदिर से कतार की टेल एण्ड की दूरी में कमी आ सके। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र मे कार्यरत सभी सूचना-सह-सहायता कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं सफाई कर्मी भी अपने-अपने कार्य स्थल पर डटे दिखें। इसके अलावा तड़के सुबह से हीं उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक मंदिर परिसर में भीड़ व्यवस्थापन का अवलोकन करते नजर आए। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को उपायुक्त ने निदेश दिया कि वे जलार्पण की गति को बढ़ायें; ताकि कतारबद्ध श्रद्धालुओं का शीघ्रतापूर्वक जलार्पण हो सके।
इस प्रकार आज शाम 6ः00 बजे तक जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 2,10,771 रही। इनमें से कांवरियों की संख्या 1,10,987 है एवं 99,784 लोगों ने बाह्य अर्घा के माध्यम से जलार्पण किया।
Comments are closed.