दुमका । जिले के एसपी महिला कॉलेज छात्रावास में लड़कियों ने अपनी ही एक सहपाठी का नग्न वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इस मामले में हॉस्टल की वार्डन अंजू मुर्मू और प्रीफेक्ट लतिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है._
_दुमका के उपायुक्त ने अपर समार्हता इंदु गुप्ता की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर दी है. समिति में अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती और डीएसपी अशोक कुमार सिंह शामिल हैं. उधर, एसपी खुद मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं. महिला थाना जाकर उन्होंने मामले की जानकारी ली._
_बताया जाता है कि छात्रा पर पहले मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया. फिर उसे निर्वस्त्र कर उसके गले में मोबाइल फोन लटका कर उसका वीडियो बना कर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया. घटना एसपी महिला कॉलेज छात्रावास की है. जिले के मसलिया थाना क्षेत्र की रहनेवाली कॉलेज की फर्स्ट इयर की यह स्टूडेंट आदिवासी हॉस्टल में रहती है._
Comments are closed.