अजय धारी:
दरभगा।

खाखी और खादी की हनक के किस्से आम तौर पर लोगो को सुनाने को मिलता रहा है ऐसा ही एक नज़ारा दिखा बिहार के दरभंगा में , दरअसल पंचायत चुनाव में मतगणना को लेकर पुलिस कुछ ज्यादा ही चौकस थी और इसी चौकसी में दरभंगा में पदस्थापित ट्रेनी एस. पी. संतोष कुमार निकले थे मतगणना केंद्र से कुछ ही दुरी पर रास्ते में बहादुरपुर के राजद विधायक भोला यादव की गाडी बीच सड़क पर ही खड़ी थी हलाकि गाडी में विधायक जी मौजूद नहीं थे ऐसे में एस पी साहेब ने विधायक साहेब की गाडी को उनके ड्राइवर से सड़क से किनारे लगाने को कहा विधायक जी के ड्राइवर ने यह कह कर गाडी किनारे करने से इंकार कर दिया की यह गाडी विधायक जी की है इसी बात को लेकर मामला तूल पकड़ लिया आखिरकार एस पी साहेब को अपनी गाडी से निचे उतारकर विधायक के चालक से बहस करने लगे चालक के समर्थन में विधायक जी के कुछ समर्थक भी एस. पी. साहेब से तू तू मैं – मैं करने लगे मामला बिगडता देख विधायक भोला यादव भी आ गए लेकिन मामले को सुलझाने के बजाय खादी और खाखी दोनों अपनी रसूख का परिचय देने लगे करीब बीच सड़क पर दोनों के बीच थुकम फैजत होती रही पर कोइ पीछे हटने को तैयार नहीं था नेता जी तो एक कदम आगे बढ़कर सड़क से गाडी किसी भी कीमत में हटाने को तैयार नहीं थे उलटे अपने समर्थक को समझने के बजाय एस. पी साहेब को ही औकाद बताने लगे यहाँ तक की देख लेंगे और दिखा देंगे । घटना दरभंगा के बेनीपुर थाने के बहेड़ा – बहेड़ी पथ की है जहां थाने के प्रभारी भी खुद अभी एस पी. साहेब ही है
ट्रांसक्रिप्ट:-
समर्थक:-क्या बोले हो तुम
एस पी. :- हम क्या बोले है
विधायक :- ये – ये एस पी जावो तुम निकलो यहाँ से निकलो
एस पी. :- हम नहीं निकलेंगे
विधायक :- देखेगा क्या
एस पी. :- हम रहेंगे यहाँ पे आपको जितना बोलना है बोलिए मेरा काम है यह रोड पर देखना और करना
विधायक :- छोड़ दो छोड़ दो दिखते है
एस पी :- मैं सिर्फ इतना कह रहा हु आप अपनी गाडी दूसरी तरफ किनारे कर ले सड़क से
समर्थक :- आप फिर बोले है आप भूल चुके है आप जाते है की नहीं आप है क्या ?
एस पी :- इतने लोग है पूछो किसी से
विधायक:- जाइए जाइए आप अरे चुप ना
एस पी. :- गाडी हटाइये यहाँ से
विधायक:-गाडी नहीं हटेगी यहाँ से गाडी यही रहेगी गाडी कही नहीं जायेगी यहाँ से जाइए जो करना है करो हीरो बनते है दिखते है विधायक क्या होता है गाडी थाने लेकर जाओ ।