संवाददाता जामताड़ा


भाजपा की जन विरोधि नीति के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है. जिला मुख्यालय में भाजपा सरकार की ओर से लाई जानेवाली जन विरोधी विधेयक भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जामताड़ा समाहरणालय के समक्ष कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी ने जमकर केंद्र सरकार के खिलफ नारेबाजी की और सरकार के गलत नीति का विरोध किया. साथ ही आंदोलन में कोयला, पत्थर, सफ़ेद पत्थर का अवैध उत्खनन के अलावे निजी विद्यालयों के मनमानी जैसे स्थानीय मुद्दों को भी शामिल किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल ने कहा की भाजपा सरकार पूजीपतियो की सरकार बनकर रह गई है. जो भी सरकार फैसला ले रही है उसमे पूजीपतियो का हित सध रहा है. गरीब जनता के साथ विकास के नाम पर भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है. केंद्र सरकार के इस फैसले से गरीब किसान, आदिवासी, हरिजन, पिछड़ा वर्ग एवं कामकाजी लोग भूमिहीन हो जायेंगे. इसके अलावा जिला राईट टू एजुकेशन का पूरा उल्लंघन हो रहा है. निजी स्कूल के संचालक रि एडमिशन के नाम पर प्रतेक वर्ष अभिभावक से आर्थिक दोहन कर रहे है जिस पर अविलम्ब अंकुश नहीं लगाया गया तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. कार्यक्रम के बाद पार्टी के शिष्ट मंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा.