अजीत कुमार ,जामताङा,01 मार्च
जामताङा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के जियाजोरी गांव में अवकाश प्राप्त चिरेका कर्मी की अज्ञात लोगो ने शुक्रवार को देर रात हत्या कर दी ।घटना संबध में बताया जाता हैं कि कुरवान अंसारी रात के 8 बजे खाना खा कर घर से निकले काफी देर बाद जब घर नहीं लौटे तो परिजनो ने कुरवान असारी की खोजबीन शुरु की लेकिन वे नही मिल पाये ।सुबह होने पर घर से करीब 50 गज की दुरी पर कुरवान अंसारी का शव को एक गढ्ढे में देखा गय़ा ।शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं ।पुलिस को घटना की जानकारी दी गई ।पुलिस के द्वरा मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच में जुट गई हैं।
Next Post
Comments are closed.