13 सितम्बर 2017
बुधवार ,
आज का पंचांग
विक्रम सँवत – 2074,शक वर्ष 1939,बगँला -1424,हिजरी- 1439 ,
पक्ष- कृष्ण
वार ( दिन ) – बुधवार
राहुकाल- (बुधवार) -दोपहर 12 :00 से 15:30 तक ,
यमगण्ड काल- (बुधवार) – 7:30 से 9 :00 तक
दिशाशूल- (बुधवार) –
ईशान, नैऋत दिशा मे जाना हो तो धनिया खाकर यात्रा करे
चौघडिया समय ( बुधवार) – शुभ ,लाभ और अमृत चौघडिया मे कोई भी काम करे ,
लाभ – 7:34 AM तक
अमृत – 9:31 तक
काल – 10:52 तक
शुभ- 12:31 तक
रोग – 14:10 तक
उद्वेग- 15:49 तक
चर- 17:28 तक
लाभ- 19:07 तक
ग्रह की स्थिति-
पर्व – त्योहार- खर जिउतिया -मँगलवार कि रात अष्टमी 01 :40 से शुरू होकर बुधवार रात 11:12 तक होगा , इसलिऐ सरगही मगलवार रात 1:40 के पहले करले , व्रत का पारण गुरूवार सुबह 5:55 के बाद करे ,
तिथि – अष्टमी – 23 :08 तक , ( 13 /9/2017)
नक्षत्र – रोहिणी – 8 :4 तक
योग- वज्र – 9 :31 तक
करण- शुभ
राशिफल –
मेष – आर्थिक मजबूती , रोजगार के साधन बढेगे , प्र॔म सम्बन्ध की प्रगाढता बढेगी ,
वृष– सरलता पुर्वक सफलता मिलेगी , घर गृहस्थी मे उन्नति होगी, योजना को पूरी होगी
मिथुन – अकारण उलझन , लाभ के अवसर मिलेगे ,मित्रो को सहयोग करगे ,सँघर्ष दिखेगा,
कर्क– प्रतियोगिता परीक्षाओ मे उन्नति ,जलीय पदार्थो से लाभ, गृहनियो को उपहार मिलेगा ,
सिह– नये आफर मिलेगे ,आत्म सन्तुष्टी , जनता मे आपके प्रति विश्वास जगेगा,
कन्या – मन अस्थिर रहेगा, मित्रो से दुरियाँ बढ सकती है, ,सँतान, मित्र और उपहार मिल सकते है.
तुला – चित मे चचँलता , परिजनो से विवाद , प्यार असफलता, महिलाओ से सावधान रहिए ,दुसरे की सेवा करेगे
वृश्चिक– उन्नति के अवसर , परिवार मे खुशहाली,नये मित्र मिलेगे, सुख का प्रयास और सफलता मिलेगी,
धनु – मानसिक असन्तोष और मन अस्थिर होगा, आत्म सम्मान मे चोट न लगे फकीरो की दुआ मिलेगी
मकर-– शरीर पीडा , उलझन , लेन देन मे होशियार रहिए , सावधानी से काम और यात्रा करे
कुम्भ – बेवकुफ मित्रो से लाभ लेगे , बडी खरीदारी होगी , नीले वस्तु से फायदा है
मीन – मन अस्थिर रहेगा, मित्रो से दुरियाँ बढ सकती है, यात्रा मे कष्ट के योग है ,सँतान, मित्र और उपहार मिल सकते है.
Comments are closed.