जमशेदपुर-जादूगोड़ा के प्रसिद्ध व्यापारी अनिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या

79

ग्रामीण एसपी पहुंचे घटना स्थल पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने किया रविवार को जादूगोड़ा बंद का आह्वान

 

जमशेदपुर -जादूगोड़ा के प्रसिद्ध व्यापारी अनिल गुप्ता की शनिवार को अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर हत्या कर दी , अनिल गुप्ता को गोली मारे जाने की खबर जादूगोड़ा मे जंगल की आग की तरह फ़ेल गयी और घटना की खबर से जादूगोड़ा का पूरा बाज़ार मे सन्नाटा पसर गया , जानकारी के अनुसार दोपहर के लगभग 2.30 से 3 बजे के बीच जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी से मुर्गाघुटु जाने वाले रास्ते के डोमजुड़ी फूटबाल मैदान के सामने टाटा गोलमुरी से उसी रास्ते से आ रहे अनिल गुप्ता को चार बाइक सवार अज्ञात हमलावरो ने जिनहोने हेलमेट पहना हुआ था रास्ते मे रोक कर सामने से गोली मार दी जिसके कारण अनिल गुप्ता वहाँ गिर पड़ा और उसी रास्ते से जा रहे ग्रामीणो ने इसकी जानकारी अनिल गुप्ता के परिजनो को दिया जिसके बाद अनिल गुप्ता के परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर उन्हे वहाँ से उठाकर टीएमएच जमशेदपुर ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया वहीं उनके चचेरे भाई प्रदीप गुप्ता जब उन्हे अस्पताल ले जा रहे थे तो अनिल गुप्ता ने बताया कि मुझे चार अज्ञात लोगो ने जिनहोने हेलमेट पहना हुआ था मुझे गोली मार दिया और मे किसी को नहीं पहचान पाया लेकिन थोड़ी दूरी जाने के बाद वह बेहोश हो गए और कुछ नहीं बोल पाये । अनिल गुप्ता की मौत की खबर सुनकर पुलिस प्रशाशन ने भी सजगता दिखाते हुए ग्रामीण एसपी शेलेन्द्र सिन्हा  मुसाबनी डीएसपी वचनदेव कुजूर , जादूगोड़ा इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी , थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव अविलंब डोमजुड़ी फूटबाल मैदान स्थित घटना स्थल पहुँचकर मुआइना किया और गोली का खोखा बरामद किया , मुआइना के बाद ग्रामीण एसपी ने कहा की यह पूरी तरह हत्या का मामला है और पुलिस छानबीन मे लग गयी है और बहुत जल्द ही हत्यारो का पता लगा लिया जाएगा । घटना की खबर सुनकर जादूगोड़ा के लोगो मे भारी आक्रोश है और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने घटना की कड़े शब्दो मे निंदा करते हुए व्यवसायी की हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है और रविवार को जादूगोड़ा बाज़ार को बंद किया जाएगा । घटना की खबर सुनकर जादूगोड़ा के व्यवसायी एवं ग्रामीण अनिल गुप्ता के घर के बाहर जुटने लगे ज्ञात हो की अनिल गुप्ता जादूगोड़ा के व्यवसायी सुरेश गुप्ता के बड़े पुत्र है एवं जादूगोड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यो मे उनका अहम योगदान रहता है एवं वे जादूगोड़ा दुर्गा पूजा कमेटी के सक्रिय सदस्य है एवं अनिल गुप्ता का सरकारी ठेका का शराब दुकान भी है एवं उनके चार भाई है वे काफी मिलनसार स्वभाव के थे उनके निधन पर जमशेदपुर से लेकर जादूगोड़ा , राखा , नरवा , गालुडीह चारो तरफ शोक की लहर दौड़ पड़ी । जादूगोड़ा मे चर्चा है की विगत एक सप्ताह पहले से अनिल गुप्ता के फोन पर उन्हे धमकी  दी जा रही थी .

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

12:44