राहूल राड
जहानाबाद।
नगर थाना की पुलिस ने गुप्त जहसूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है। इस दौरान दो कारोबारियों को दबोचते हुए एक नई आई-10 गाड़ी को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य से शराब की बड़ी खेप जिले में डिलिवरी के लिए आ रही है। सूचना मिलते ही गश्ती दल सहित अन्य दलों को भी सतर्क किया गया। इसके साथ ही वाहनों की सघन तलाशी का भी निर्देश दिया गया था। इसी बीच गया की ओर से आ रही नई आई-10 गाड़ी को रोका गया। तलाशी के दरम्यान डिक्की से 153 बोतल शराब की बरामदगी हुई। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए झारखंड राज्य के बरही निवासी मो. अम्मान मियां एवं अनिल केशरी को भी दबोच लिया। बरामद शराब रायल स्टैग ब्रांड का 105 बोतल 750 एमएल का एवं 48 बोतल 375 एमएल का है। इस मामले में दोनों कारोबारियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कारोबारियों से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है।
Comments are closed.