रासूल राज

जहानाबाद ।
*स्वर्णसेना* के द्वारा आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया ।जिसमे हजारों के संख्या में युवा सामिल हुए जिसका अध्यक्षता *स्वर्णसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा के द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने जिला प्रसासन को दोसी करार करते हुए कहा की अगर अरुण शर्मा के हत्यारे की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो स्वर्ण सेना आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेगी तथा प्रधान सचिव सुमित शर्मा जिला सचिव गौरव शर्मा*,अंकित शर्मा , गोलू शर्मा सहित हजारों युवाओं ने भागलिया .
स्वर्ण सेना के के आक्रोश मार्च के कारन लगभग 2 घंटे तक परिचलन ठप रहा ।