राहूल राज
जहानाबाद।
आगामी 21 मई को होने वाले जहानाबाद नगर निकाय के चुनाव को लेकर आठवें और अंतिम गुरुवार को जहानाबाद नगर परिषद और मखदुमपुर नगर पंचायत चुनाव के लिए कुल 29 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इनमें जहानाबाद नगर परिषद से 17 और मखदुमपुर नगर पंचायत से 12 अभ्यर्थी शामिल है. इस प्रकार जहानाबाद नगर परिषद एवं मखदुमपुर नगर पंचायत के कुल 55 वार्डों वाले में नामांकन के अंतिम दिन तक 281 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल कर लिया है.
गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन करने वाले 29 अभ्यर्थी शामिल है. जहानाबाद नगर परिषद के वार्ड नंबर 07 से शिशुपाल सिंह, वार्ड नंबर 25 से धनंजय कुमार, वार्ड नंबर 28 से मृत्युंजय कुमार, वार्ड नंबर 03 से ज्ञाति देवी, वार्ड नंबर 13 से शकील बानो, वार्ड नंबर 02 से रंगीता देवी, वार्ड नंबर 10 से रंजू कुमारी एवं अनीता कुमारी, वार्ड नंबर 25 से सप्ति देवी, वार्ड नंबर 03 से सुषमा देवी, वार्ड नंबर 02 से ममता देवी, वार्ड नंबर 23 से संजय कुमार सिन्हा,
वार्ड नंबर 09 से सविता देवी, वार्ड नंबर 05 से सूरज कुमार, वार्ड नंबर 11 से नीरज कुमार, वार्ड नंबर 23 से सत्येन्द्र कुमार राउत, वार्ड नंबर 10 से सुनीता कुमारी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है. इधर मखदुमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर से वार्ड नंबर 01 से उषा देवी एवं कुंती देवी, वार्ड नंबर 02 से बबिता देवी, वार्ड नंबर 03 जितेन्द्र कुमार, वार्ड नंबर 04 से लालती देवी, वार्ड नंबर 07 से अंजू देवी, वार्ड नंबर 11 से चिंता देवी सहित कुल 12 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.
वहीं अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को समर्थकों की भीड़ थी. नामांकन करने के बाद अभ्यर्थी अपने समर्थकों का जुलूस लेकर वार्डों में जा रहे थे. भीड़ के कारण एनएच-83 पर आवाजाही बाधित हो जा रही थी. ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी इसे नियंत्रित करने में जुटी थी. जुलूस में शामिल लोग नारे लगा रहे थे.
फलां भईया जिंदाबाद, जीतेगा भाई जीतेगा फलां भईया जीतेगा जैसे नारों से सड़क व वार्ड की गलियां गूंज रही थीं. इधर बैरागी बाग़ की गली में एक अभ्यर्थी का जुलूस जैसे ही प्रवेश किया, घरों से निकलकर लोग दरवाजे पर आए. हाथ जोड़ते हुए खयाल रखने की बात कह वह आगे बढ़ते जा रहे थे.
भीड़ में शामिल लोग उन्हें बताते थे कि ये भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. वोट देकर जिताना है. लोग हाँ में जबाब देते थे. इधर नामांकन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
Next Post
Comments are closed.