जमशेदपुर 18 मार्च


जमशेदपुर पश्चिम के पुर्व विधायक बन्ना गुप्ता के द्वारा अपने आवास को सामने बने फुड प्लाजा के जमीन को कब्जा करने का मामला अब गरमाने लगा है इस मामले को लेकर मंगलवार को विधानसभा में सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक अनन्त ओझा के सवाल पर विधायक सीपी सिह ने बन्ना गुप्ता की जमीन को मुक्त कराने की घोषणा की ।
वही इस मामले में पुर्व विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा के विघायक सरयू राय के इशारे पर .यह कार्यवाई की जा रही हैं. उन्होने कहा कि इस मामले जो भी निती संगत और तर्क संगत अपना पक्ष रखुंगा ।
क्या है फुड प्लाजा
टाटा स्टील ने सस्ते दर पर खाना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के 8 स्थानो ने फुड प्लाजा का निर्माण कराया गया था. बिक्री नही होने के कारण धीरे धीरे सभी फुड प्लाजा बंद हो गए. उन्ही मे से एक फुड फ्लाजा कदमा मे बना था .जो बंद हो जाने पर बन्ना गुप्ता ने अपने कब्जे ले लिया था। फिलहाल इसे वे अपने कॉरिडॉर के रुप मे इस्तेमाल कर रहे हैं.
विधानसभा में अनंत ओझा ने उठाया मामला
विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के विघायक ने प्रशन काल के दौरान जमशेदपुर पश्चिम के पुर्व काग्रेस के विधायक बन्ना गुप्ता के द्वारा कदमा के 0.5 एकङ जमीन को अतिक्रमण करने का मामला उठाया था.।इस मामले मे नगर विकास मंत्री सी पी सिंह ने जबाब देते हुए कहा था कि सरकार के द्वारा फुड प्लाजा की अतिक्रमीत जमीन को जल्द खाली कराया जाएगा . उन्होने कहा कि सरकार ने उस जमीन को टाटा स्टील को लीज पर दी थी जमीन पर टाटा स्टील की मालिकाना हक नही है।यानि सरकार की जमीन अतिकम्रीत है । और सरकार इस जमीन को मुक्त कराने को कटिबद्ध है।इस मामले मे जिले के उपायुक्त को तीन दिन के अंदर रिर्पोट देने को कहा गया हैं।