संवाददाता.जमशेदपुर.20 जनवरी
संतोष ट्रॉफी के तहत मंगलवार को दो मैच खेले गए. जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में सिक्किम ने तेनजिंग भूटिया के 4 गोल दागे. इस मैच में सिक्किम ने छत्तीसगढ़ को 5-0 से पराजित कर ग्र्रुप बी तीसरा स्थान हासिल कर लिया.
सिक्किम ने शुरू से ही बना रखी थी बढ़त
शुरुआत से ही सिक्किम की टीम के आगे छत्तीसगढ़ दबाव में नजर आ रही थी. खेल के 15वें मिनट में तेनजिंग ने साथी खिलाड़ी द्वारा दिए गए पास को गोल में तब्दील कर दिया. गोल खाकर बौखलाई छत्तीसगढ़ की सेना ने जवाबी हमला तो किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद 37वें मिनट में सिक्किम के सुदेश सुब्बा ने बेहतरीन गोल कर टीम के स्कोर को 2-0 पर पहुंचा दिया. इसके बाद एक बार फिर से तेनजिंग भूटिया ने कमाल दिखाया और लगातार तीन गोल कर छत्तीसगढ़ के होश फाख्ता कर दिए. भूटिया ने खेल के 43वें मिनट में दूसरा गोल किया. हाफ टाईम तक सिक्किम सिक्किम 3-0 से आगे थी. इसके बाद 53वें मिनट में तेनजिंग ने फिर एक गोल दागे. इसके बाद 80वें मिनट में तेनौिंग ने एक और गोल दागकर छत्तीसगढ़ की टीम को पूरी तरह पस्त कर दिया. मैच में रफ प्ले के लिए सिक्किम के विशाल छेत्री को रेफरी ने येलो कार्ड दिखाया.
ड्रॉ मैच ने रेलवे को दिलाई बढ़त
जेआरडी टाटा स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में खेले गए संतोष ट्रॉफी फुटबॉल ग्र्रुप बी के अंतिम लीग मुकाबले में उड़ीसा ने रेलवे की विजय रथ पर लगाम तो लगा दी, लेकिन उसे अंतिम चरण में जाने से रोक नहीं पाया. शुरू से जीतती आ रही रेलवे के विजय रथ पर लगाम लगाकर उड़ीसा ने प्वाइंट तो शेयर कर लिया, लेकिन फाइनल राउंड में नहीं पहुंच सका, क्योंकि इसके लिए उसे यह मैच जीतना जरूरी था. हालांकि रेलवे को केवल एक ड्रॉ की जरूरत थी. रेलवे की टीम तीन मैचों में 2 जीत व 1 ड्रॉ के साथ 7 प्वाइंट लेकर टॉप पर है, जबकि उड़ीसा 1 जीत व 2 ड्रॉ के साथ 5 प्वाइंट लेकर दूसरे प्लेस पर रही. फाइनल के लिए इस्ट जोन से रेलवे व बंगाल की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है.
Comments are closed.