जमशेदपुर।
टाटा मुख्य अस्पताल के द्वारा बाहरी व्यक्तियो के लिए शुल्क की राशी में भारी वृद्धि कर दिये जाने के विरोध में जिला पार्षद के उपाध्यक्षराजकुमार सिहं ने टाटा स्टील के जेनरल आफीस के समीप एक दिवसीय घरना दिया। इस दौरान उनके समर्थन में काफी संख्या मे वार्ड पार्षद , भाजपाई के अलावे स्थानिय लोग उनके समर्थन में उनके साथ बैठे थे।
धरना के उपरांत के टाटा मुख्य अस्पताल बढी फीस वापस लेने की मांग को लेकर टाटा स्टील के एम डी के नाम एक ज्ञापन मांग पत्र सौपा। ज्ञापन के माघ्यम से टाटा प्रबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि अगामी 6 नवबंर तक टाटा प्रबंधन टाटा मुख्य अस्पताल बढी फीस वापस नही लेती है तो 6 नवबंर के बाद टाटा स्टील के सारे गेट को जाम कर दिया जाएगा।
इस सबंध मे जिला परिषद के उपाघ्यक्ष राजकुमार सिह ने बताया कि टाटा मुख्य अस्पताल शहर का एकमात्र बड़ा अस्पताल है जहाँ जमशेदपुर के अलावे सटे जिलों दे भी ग़रीब वर्ग के लोग बेहतर उपचार हेतु आते हैं। ऐसे में दाखिला शुल्क 20000 होने से मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। उन्होने कहा कि इस मामले में आज शांतिपूर्ण धऱना देकर टाटा प्रबंधन को जानकारी दे रहे कि वे इस मामले को अपने संज्ञान मे लेते हुए तुरंत बढी हुई फीस वृद्धि वापस ले । अगर टाटा प्रबंधन 6 नबंवर तक वापस फीस वृद्धि नही लेता है तो टाटा स्टील के सभी गेटो का जाम कर विरोध प्रर्दशन किया जाएगा।
वही इस घरना के समर्थन खाध आर्पुति मंत्री सरयु राय अपने समर्थको के घरना स्थल पहुंच कर साथ पहुंचे। इसके अलावे भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि टाटा मुख्य अस्पताल मे बाहरी मरीजों को भर्ती के समय एक मुश्त रकम के रुप में पांच हजार रुपया की राशी ली जाती थी। लेकिन इधर कुछ दिनो से उसके शुल्क मे भारी बढोत्तरी करते हुए 20 हजार रुपया कर दिया गया है। अचानक फीस की वृद्धि में 20 हजार रुपया कर देने से यहां के लोगो में टाटा प्रबंधन के प्रति काफी निराशा और आक्रोश है। क्योकि एम जी एम अस्पताल से ज्यादा यहां के लोगो को टाटा मुख्य अस्पताल में ज्यादा भरोसा रहता है।
Comments are closed.