जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले मे ग्रामीण विकास मंत्रालय,भारत सरकार और बैंक ऑफ़ इण्डिया के सौजन्य से संचालित RSETI के नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन उपायुक्त श्री अमित कुमार द्वारा किया गया। इससे पहले, आज ग्राम स्वराज्य अभियान के आखिरी दिन माननीय प्रधानमंत्री ने देश के 46 जिलों मे ई- उदघाटन के जरिये RSETI का उदघाटन किया। कार्यक्रम मे बैंक ऑफ़ इण्डिया के आंचलिक प्रबंधक श्री अलोक प्रकाश यादव, उप आंचलिक प्रबंधक श्री अखिलेश कुशवाह, एलडीएम श्री फाल्गुनी रॉय, डीडीएम नाबार्ड श्री सिद्धार्थ शंकर, RSETI निर्देशक श्री कंचन मुर्मू एवं भारी मात्रा मे प्रशिक्षु मौजूद रहे। RSETI का उद्देश्य देश के युवक/युवतियों को व्यवसायपरक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे बैंक द्वारा वित्तिय सहयता उपलब्ध कराते हुए स्वावलंबी बनाना है। RSETI के इस नवनिर्मित भवन मे 83 पृशिक्षुओं के लिये पूर्ण आवासीय सुविधा उप्लब्ध है तथा यह भवन सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस मौके पर उपायुक्त ने अपने विचार रखते हुए कहा कि RSETI भवन बनाने का यह कदम महिला शशक्तिकरण और महिला स्वावलम्बन की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगा। उन्होँने समाज मे विशेषकर महिलाओं मे कौशल विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हे आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान उन्होँने बैंक ऋण के अतिरिक्त महिलाओं के लिये जिले मे चलाई जा रही अन्य वित्तिय सहायता योजनाओं की भी जानकारी दी और बैंक के इस सरहनीय कदम की प्रशंसा की। इस मौके पर बैंक ऑफ़ इण्डिया के आंचलिक प्रबंधक श्री यादव ने पूरी परियोजना मे सहयोग के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होँने बैंक की ओर से सभी पृशिक्षुओं को इस सुविधा का समुचित लाभ उठाने की सलाह दी तथा बैंक की ओर से आश्वस्त किया कि बैंक सभी पृशिक्षुओं को वित्तिय सहयता देने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होँने आने वाले समय मे इन पृशिक्षित उद्धमियों के लिये एक विक्रय केन्द्र खोलने की भी इच्छा जाहिर की।
Comments are closed.