जमशेदपुर ।
NH-33 के मानगो के पारडीह से लेकर डीमना चौक के बीच सड़क के किनारे बड़े वाहनो को जिला पुलिस के द्वारा हटाया गया। इस दौरान कई गाड़ियो को फाईन भी काटे गए। इस दौरान जिला पुलिस के सहयोग के करने के लिए स्थानिय भाजपा कार्यकर्तागण भी मौजुद थे।इस सर्दभ में ट्रॉफिक डी एस पी विवेकानन्द ठाकुर ने बताया कि पुलिस के कई दिनो से शिकायत मिल रही थी कि NH 33 के मानगो के पारडीह से लेकर डिमना चौक तक बेहतरीन ढंग से कई गाड़िया खड़ी रहती है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना इस मार्ग पर हो रही है। उसी शिकायत पर आज यहां पर अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को हटाया गया।और कुछ गाडीयो को फाईन काटा गया। सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि इस सड़क पर बढती सड़क दुर्घटना को देखते हुए भाजपा के उलीडीह मंडल के कार्यकर्ताओ के द्वारा उपायुक्त एक ज्ञापन सौपा था। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी कि इस सड़क पर से अतिक्रमण हटाया जाए।
Comments are closed.