जमशेदपुर- JVM  ने  निकाला मशाल जुलूस

166
AD POST

 

जमशेदपुर।

AD POST

जे वी एम के महासचिव सह विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की रिहाई को लेकर  एग्रीको फुटबाल मैदान से झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह के नेतृत्व में एक विराट मशाल जुलूस निकाला गया । यह मशाल जुलूस एग्रीको से निकलकर भालूबसा सीतारामडे़रा होते ही स्ट्रेट माइल रोड से baradwari होते हुवे काशीड़िह, मोहम्म्डन लाइन साकची होते हुए साकची गोलचक्कर मे आकर सभा में परवर्तित हो गया। जुलूस के दौरान सरकार के खिलाफ नारा लगाया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए अभय सिंह ने कहा कि Bjp सरकार ने अपनी चुनावी वादा में कहा था कि सबका साथ सबका विकास पर आज सरकार में आने के बाद भाजपा की सरकार ने अपने चुनावी नारा को भुलाकर सबका साथ केवल पूंजीपतियों का विकास के लिए काम कर रही है। यह सरकार पूंजीपति की सरकार बन गयी है। यह सरकार केवल गुजरात के व्यापारी अडानी एवं अंबानी के लिए काम कर रही है। उनको खुश करने के लिए कभी बड़कागांव में किसानों पर जमीन के लिए गोली चलायी जाती है तो कभी गोला में गोली मार दी जाती है तो कभी किसानो को गोड्डा में सताया जाता है। उन्होने कहा कि जो जमीन की सरकारी रेट प्रति एकड़ 43 लाख रुपये था।वह जमीन को केवल अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए 13 लाख रुपये प्रति एकड़ जमीन का रेट कर दिया गया। ताकि अगर जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा तो उसका मूल्यांकन अगर चार गुना बढ़ाया जाएगा तो अडानी को मात्र 56 लाख रुपये ही देना पड़ेगा जबकि पहले जमीन का अधिग्रहण मूल्‍य 1 करोड़ 62 लाख देना पड़ता।  उन्होने कहा कि Jvm का विरोध करने का कारण इसके अलावा इसलिए भी है कि अगर अडानी के द्वारा पावर प्लांट लगाया भी जाता है तो उसका एक फायदा भी झारखंड की जनता को नहीं मिलेगा। पावर प्लांट का सारा उत्पादन बिजली पूरे, 100% बांग्लादेश को जाएगा।

जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता चट्टान बनकर हर संघर्ष को तैयार है अगर जेल भी जाना पड़े तो हम सभी तैयार है। सभा का संचालन बबुआ सिंह ने किया। सभा को इसके अलावा उषा सिंह, सत्येंद्र पासवान, पप्पू सिंह, तारा चंद्र कालिंदी, दिलीप प्रेम, शेखर राव, विकास जैसवाल, मोहम्मद इमरान, राकेश सिंह, विद्युत साव, बबलू यादव, राहुल सिंह, शशि मिश्रा शैलेंद्र मिश्रा, सुमित Srivastava, अमित Srivastava, रीना चौधरी मंटू शर्मा, सरदार chhitte सिंह, राहुल सिंह, रबीन्दर ठाकुर, अशोक सिंह, सरदार डिंपल सिंह, सत्येंद्र मिस्र, सतीश सिंह, सोनू सरदार, सबिता दास, दिलीप पांडे, अनूप सिंह, सुबोध पल, रबीन्दर मास्टर समेत कई लोंगो ने संबोधित किया.। कार्यक्रम मे 700 से अधिक कार्यकर्ताओ ने जोश खरोश के साथ भाग लिया.।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More