जमशेदपुर।
जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग अलग लूटकांड के मामले का खुलासा किया है,। इस मामले में 5 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से सात बाइक, लूटे हुए 20 हजार रूपय और एक पिस्टल समेत जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है, उन्होंने बताया कि 11 दिसबर और 16 दिंसबर को टेल्को और बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में अपराघियो दौरा बंदूक कि नोक पर लूट कि घटना को अजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक टिम का गठन कर इस गिरोह को पकडा, इन लोगो का एक गिरोह था जो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट कि घटना को अजाम देते थे ।
Comments are closed.