जमशेदपुर-CM के स्वागत कार्य़क्रम का विरोध करेगा JVM

80

जमशेदपुर।

86 बस्तियो  को मालिकाना हक देने के मामले में CM  की परेशानी कम होते नजर नही आ रही है। 86 बस्तियो के मामले में जे वी एम की जिला कमेटी नें उपायुक्त से मिलकर स्थिती स्पष्ट करने को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया है।

सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि आज जमशेदपुर का सबसे बड़ा संवेदनशील मुद्दा 86 बस्ती है जहां पर आज राज के माननीय मुख्यमंत्री  रघुवर दास स्वयं ही इस संवेदनशील मुद्दे पर जनता को दिग्भ्रमित कर चुके हैं जनता वह को किस स्थिति में है क्योंकि 1/1 /1985 का कट ऑफ डेट बिल्कुल ही निराधार एवं बेबुनियाद है जिसे 2018 करने की नितांत आवश्यक है दूसरी तरफ उपायुक्त को ज्ञापन मीयादी बताया गया कि 20 अगस्त 2005 को Tata लीज नवीकरण जो किया गया था वह बिल्कुल ही धोखा था क्योंकि कुछ बस्तियों को 45 से निकाला गया और लगभग कई अधिकांश बस्तियां आज भी Tata बीज के अंदर फंस चुकी है जिसके कारण इन बस्तियों को बीज बंदोबस्ती का लाभ किसी भी कीमत पर नहीं मिल पाएगा।

वही स्थानिय बस्ती विकास समिति ने 1 अप्रैल को एग्रिको मैदान में मुख्यमंत्री ऱघुवर दास का सम्मानित करने का फैसला लिया है। वही इस स्वागत कार्यक्रम का विरोध झारखंड विकास मोर्चा के द्वारा करने का निर्णय लिय़ा है। इस सबंघ में झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव अभय सिह ने कहा कि जिस प्रकार जनता को बरगला करके 1 अप्रैल को  मुख्यमंत्री ऱघुवर दास अपना स्वागत करवा रहे है। उस दिन झारखंड विकास मोर्चा काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट करेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More