जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 8 जून को डीसी ऑफिस रोड साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। 8 जून को आयोजित रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाले सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग के तहत आयोजित होगा। इस रक्तदान शिविर में प्रातः 9 बजे से संध्या 3 बजे तक कोई भी रक्तदाता जिनके पिछले रक्तदान से 90 दिन पूरा हो गया हो, वे रक्तदान कर सकेंगे। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 8 जून को रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ साथ इस माह रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसके पश्चात संध्या में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। श्री सिंह ने आग्रह किया है कि सभी नियमित व सक्रिय रक्तदाता इन दिनों अपना नियमित रक्तदान के लिए सजग रहें, क्योंकि इन दिनों रक्त जरूरत बढ़ जाती है तथा विभिन्न ग्रुप के रक्त ब्लड बैंक में कम रहते हैं, जैसे इन दिनों ए पॉजीटिव ग्रुप की कमी है अतः ए पॉजीटिव ग्रुप के रक्तदाता शिविर में रक्तदान कर जरूरतमंदों को जीवनदान दें।
Comments are closed.