जमशेदपुर । सिविल कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में शनिवार को 55 वादों का निष्पादन किया गया।जबकि घाटशिला अनुमंडल न्यायालय में लगी अदालत में दो मामले निपटाए गए। कुल 57 मामलों का निष्पादन किया गया। जिससे समझौता के तहत 1 लाख 36920 रुपया वादों के निष्पादन के दौरान प्राप्त हुआ। वादों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की 9 पीठों का गठन किया गया था। जिसमें 2 विशेष पीठ भी शामिल है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एस एन सिकंदर ने बताया कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है। जहां समझौता के माध्यम से विवादों का निपटारा किया जाता है। इस दौरान किसी भी पक्ष की ना तो हार होती है न जीत होती है। दोनों पक्षों को न्याय मिलता है। वादों के निपटारे में गैर न्यायिक सदस्यों के रूप में अधिवक्ता एवं पारा लीगल वालंटियर्स ने सहयोग किया।
Comments are closed.