जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. विश्वनाथ जी लखोटिया के पुण्य स्मृति में आयोजित 505वां नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का शुभारंभ जाने माने समाजसेवी श्री महावीर आगीवाल तथा स्व. लखोटिया के पुत्र श्री महेश लखोटिया द्वारा ऑपरेशन थियेटर का फीता काटने के साथ हुआ, जिसमें उनके साथ शिविर संयोजक प्रमिला आगीवाल, श्री वी.एन. आगीवाल, श्री प्रदीप आगीवाल, श्रीमती इन्दू आगीवाल, श्रीमती मंजू आगीवाल, श्रीमती संध्या आगीवाल, श्रीमती उषा आगीवाल, श्री ध्रूव आगीवाल सम्मिलित हुए। इस दौरान जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. अरुण पाण्डेय तथा सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 36 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार शाम को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में किया, जिसमें चार ऐसे नेत्र रोगी थे, जो आंखों की रौशनी नहीं होने के साथ साथ, हांथ पैर से भी चलने फिरने में लाचार थें, उन नेत्र रोगियों के लिए विशेष प्रयास कर रेड क्रॉस की टीम ने उन्हें आँखों की रौशनी देने का प्रयास किया, ताकि ये लोग अपने आंख के माध्यम से अपने जीवन की गाड़ी के आगे बढ़ा सकें। ऑपरेशन सत्र के दौरान समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, राकेश मिश्र तथा रेड क्रॉस के कार्यकर्ता उपस्थित थें। आज सोमवार को इन सभी मरीजों के आंखों की अंतिम जांच जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया, जिसके पश्चात सभी नेत्र रोगियों को डेढ़ महीने की दवा, चश्मा तथा उपहार स्वरूप एक छाता और नाश्ता का पैकेट शिविर संयोजक लखोटिया एवं आगीवाल परिवार की ओर से प्रदान किया गया। नेत्र रोगियों को विदाई देने के लिए शिविर संयोजक श्रीमती प्रमिला आगीवाल, श्री वी.एन. आगीवाल उपस्थित थें। उऩ्होने नेत्र रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी को सेवाकार्य करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करने के लिए धऩ्यवाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि अगला नेत्र शिविर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयोजन में रोटेरियन त्रिलोक सिंह एवं मंजू भामरा द्वारा 7 से 9 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा।
Comments are closed.