जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने आज 15 वें वित्त आयोग के जिले में आगमन के संबंध में होने वाली तैयारियों के लिए महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।
15वें वित्त आयोग द्वारा दिनांक 3 अगस्त, 2018 को व्यावसायिक संगठनों एवं औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। इस बैठक में वित्त आयोग के माननीय अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य तथा पदाधिकारीगण शामिल होंगे। माननीय वित्त आयोग के द्वारा एक्सएलआरआई के छात्रों के साथ इंटरेक्शन भी किया जाएगा। वित्त आयोग की बैठक जिले के एक्सएलआरआई में आयोजित की जाएगी।
रूट लाइनिंग, आवासन, कार्यक्रम स्थल की साफ़-सफ़ाई, ब्रांडिंग, पब्लिक एड्रेसल सिस्टम इत्यादि की व्यवस्था के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण निर्देश उपायुक्त ने दिए। उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ बैठक करके सभी की जिम्मेवारी तय करते हुए दायित्वों का निर्धारण किया।
Comments are closed.