आयोजन के सफल संचालन हेतु गठित हुई आयोजन समिति एवं 9 उप समितियां

जमशेदपुर।
खेलकूद निदेशालय के निदेश के आलोक में जमशेदपुर के टिनप्लेट स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा। उप विकास आयुक्त विनोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित होने जा रहे उक्त खेल प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति के अलावा विभिन्न उप समितियां गठित की गई है। आज उप विकास आयुक्त के कक्ष में आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में एनआरईपी निदेशक श्रीमती रंजना मिश्रा, एडीएम सुबोध कुमार, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, सिविल सर्जन एसके झा, डीपीआरओ संजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह, डीएसपी केएन मिश्रा, दोनों अधिसूचित क्षेत्रों के विशेष पदाधिकारी आदि शामिल हुए। आयोजन के सफल कार्यान्वयन हेतु 9 विभिन्न उप समितियां गठित की गई। पंजीकरण एवं स्वागत समिति, आवासन व्यवस्था समिति, परिवहन समिति, भोजन व्यवस्था समिति, विधि-व्यवस्था समिति, प्राथमिक चिकित्सा समिति, उद्घाटन एवं समापन समिति, तकनीकी समिति, साफ-सफाई समिति आदि नौ समितियों में कुल 85 अधिकारियों/कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया। उक्त आयोजन में राज्य भर से लगभग 1 हजार प्रतिभागियों के भाग लेने की सूचना है।