संवाददाता,जमशेदपुर,26 फरवरी
नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पारित भूमि अध्ग्रिहण कानून को किसान विरोध्ी बताते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने यूपीए सरकार द्वारा वर्ष 2013 में पारित भूमि अध्ग्रिहण बिल को अविलंब लागू करने की मांग की है। इस संबंध् में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय खां के नेतृत्व में गुरूवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। डीसी को सौंपे गये ज्ञापन में इसके अतिरिक्त भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दो प्रमुख मांग जनहित में रखी गयी है, जो इस प्रकार है-अंतर्राष्ट्रीय कीमत के आधर पर पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में कमी की जाय एवं अतिरिक्त वैट को हटाया जाय। केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव को रोका जाय। मजदूरों के हित में श्रम कानून को लाया जाय।
Comments are closed.