ठगी के शिकार हुए अधिकत्तर लोग कुष्ठ आश्रम में रहने वाले

भीख मांग कर करते है गुजारा.
जमशेदपुर। प्रतिदिन मांग कर अपने व अपने बच्चों का पेट पालने वाले देवनगर गांधी आश्रम में रहने वाले कुष्ठ रोगियों का मेहनत कर कमाया पैसा कोलकाता की कंपनी रिलाईबल नामक प्राईवेट कंपनी लाखों रूपये लेकर फरार हो गया। उक्त कंपनी का शहर में स्लैग रोड स्थित कार्यालय में बंद हो गया। जिसको लेकर आश्रम में रहने वाले ठगी के शिकार सैकड़ों महिला-पुरूष ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इस ठगी में शामिल लोगों की गिरफ्रतारी के विरोध् में प्रदर्शन किया। इस दौरान ठगी के शिकार हुए लोगों ने कंपनी के कर्मचारी पूजा एवं सत्येन्द्र मोहन को पकड कर एसएसपी कार्यालय लेकर आये थे। जहां ठगी के शिकार लोगों ने उसे पकड़कर सीतारामडेरा पुलिस के हवाले कर दिया। पकडे गये कंपनी के पदाध्किारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इस संबंध् में ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि उक्त कंपनी के द्वारा लोगों को कम समय पर रूपये दोगुना करने का लालच दिया जाता था जिसमें कापफी लोगों को चूना लगाया गया है जिसमें लगभग 2 करोड़ की राशि का कंपनी लेकर फरार हो गयी है। वहीं इस संबंध् में रिलाईबल कंपनी के पकड़ाये कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के कोलकाता स्थित मुख्य कार्यालय से संपर्क किया जा रहा है पर कंपनी के पदाधिकारी इस संबंध् रूपये वापस करने में असमर्थता जता रहे है। कंपनी के पदाधिकारीयो का कहना है कि कंपनी में निवेश करने वालों का रूपये उन लोगों को जरूर मिलेंगे पर इसमें समय लगेगा।