जमशेदपुर। आगामी 19 सितम्बर को जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जिला प्रशासन की तरफ से रन फॉर झारखण्ड कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम की रूप-रेखा और तैयारियों को लेकर उपायुक्त श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय कक्ष में आज समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहाँ सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए वहीं शहर के जागरूक और प्रबुद्ध लोगों से भी इसमें स्वैच्छिक सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होने कहा कि राज्य के विकास में हर नागरिक का किसी न किसी रूप में योगदान होता है इसलिए झारखण्ड के विकास में आमजन की सहभागिता का सन्देश देते उक्त सामूहिक कार्यक्रम “रन फॉर झारखण्ड ” में शहर के सभी नागरिक सादर आमंत्रित है। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 2000 लोगों के भाग लेने की संभावना है। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों , प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों , महत्वपूर्ण खिलाडियों ,कारपोरेट के प्रतिनिधियों , टाटा स्टील खेल विभाग, जैप, आर्मी, आईआरबी, सिविल डिफेन्स, रेड क्रॉस, कई गैर सामाजिक संगठनों, छात्रों आदि की भागीदारी रहेगी। उक्त 2.8 किमी की सामूहिक दौड़ 19 को सुबह 6. 30 बजे जेआरडी काम्प्लेक्स से शुरू होगी जो बाग़ ए जमशेद, जुबली पार्क गेट संख्या एक व दो, कान्वेंट स्कूल होते हुए जेआरडी में ही समाप्त होगी। बैठक में एसडीओ श्री प्रभात कुमार, डीएसपी केएन मिश्रा, डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, डीपीओ अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद , शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, डीपीआरओ उर्वशी पांडेय आदि सहित आर्मी, टाटा स्टील खेल विभाग, जुस्को, सिविल डिफेन्स, रेडक्रॉस आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments are closed.