जमशेदपुर। हल्दीपोखर में कल घटी सांप्रदायिक हिंसा के बाद विश्व हिन्दू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हल्दीपोखर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। विहिप के अरुण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों में संप्रदाय विशेष प्रति ज़बर्दश्त आक्रोश व्याप्त है। यहाँ स्थानीय आदिवासी समुदाय को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले आखान उत्सव में व्यावधान डालने का प्रयास किया गया जिसको लेकर स्थिति बिगड़ी। इस मामले को लेकर विहिप कल ज़िले के आला अधिकारियों से मुलाक़ात कर ग्रामीणों का पक्ष रखेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में सुमन अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, संजय सिंह, जमुना दुबे, सांवरमल शर्मा, संजय चौरसिया और दीपक कुमार शामिल थे।
Comments are closed.