जमशेदपुर।
स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा मैरीन ड्राइव, कदमा, न्यू श्यामनगर से सोनारी, बच्चा सिंह बस्ती तक स्वच्छता जन जागरुकता रैली निकाल कर नदी किनारे बसी बस्तियों में स्वच्छता का संदेश दिया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने बस्तियों में जाकर लोगों की समस्याओं की जानकारी ली।
बस्ती वासियों ने बताया कि उनकी मुख्य समस्या साफ-सफाई और शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था का नहीं होना है। इस पर ट्रस्ट के अशोक गोयल ने कहा स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के माध्यम से साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी एवं प्रशासन का सहयोग लेकर शौचालय निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सुविधाएं दे देंगे लेकिन बस्तीवासियों को भी संकल्प लेना होगा कि वह साफ-सफाई रखेंगे। गंदगी नहीं फैलाएंगे और दूसरों को भी स्वच्छता एवं सफाई रखने का संदेश देंगे, ताकि स्वर्णरेखा और खरकई नदियों के किनारे बसी बस्तियों का विकास हो और नदी भी स्वच्छ रहे। ट्रस्ट के आशुतोष राय ने भी लोगों से सफाई रखने और वृक्षारोपण करने की अपील की। इससे पहले नारियल फोड़कर रैली कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
रैली में मुख्य रूप से अशोक गोयल, आशुतोष राय, चितरंजन वर्मा, गोपाल जायसवाल, पप्पू सिंह सूर्यवंशी राजू सिंह, सपा दास, मनोज सिंह, तारक मुखर्जी, विकास साहनी, रवि शंकर प्रसाद, आकाश साह, लाला जोशी, संतोष कुमार, प्रमोद महतो, सुरेश कुमार, अंकुर, प्रदीप आदि शामिल थे
Comments are closed.