जमशेदपुर।
हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस की पार्सल लीज बोगी में दक्षिण पूर्व जोन के विजिलेंस अधिकारियों ने मंगलवार की देर रात जांच अभियान चलाया था। इससे क्षमता से ज्यादा वजन का मामला सामने आया। पार्सल का सामान वजन करने का क्रम भोर में ढाई बजे तक चला। इस दौरान ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा ही एक ट्रॉली पर लोड पार्सल का सामान लेकर स्टेशन से भागने की सूचना है। इससे विजिलेंस के आदेश पर पार्सल कर्मचारी ने आरपीएफ को लिखित शिकायत दिया है। दूसरी ओर स्टील एक्सप्रेस के वाणिज्य विभाग में ठेकेदार पर जुर्माना की प्रक्रिया जारी है। सूत्रों के अनुसार हावड़ा से गुप्त सूचना के तहत विजिलेंस टीम ने टाटानगर आकर लीज बोगी में छापेमारी कर जांच अभियान चलाया था। इससे पार्सल एजेंट नहीं बल्कि पर्सलकर्मियों में भी अफरातफरी मची है
Comments are closed.