जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र के दुमूहानी स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव के पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर कदमा भाटिया बस्ती के सुभाष पथ निवासी संदीप दीप के रुप में की गई है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोनारी पुलिस ने शव के बारे मे पुरी जानकारी कदमा थाना को दे दी है।
मृतक के परिजनो के मुताबिक वह सोमवार को घर से काम करने निकला था । बुधवार को उन्हे सुचना मिली की संदीप का शव नदी में पाया गया है। इस सबंध में सोनारी पुलिस का कहना है कि उन्हे सुचना मिली की स्वर्णरेखा नदी में एक शव है । उसी सुचना पर हमलोग ने गोताखोर के माध्यम से शव को नदी से निकाला । उन्होने कहा कि शव की पहचान कदमा के रहने वाले संदीप दीप के रुप में की गई है। संदीप के परिवार वालो को जानकारी दे दी गई । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
Comments are closed.