जमशेदपुऱ।
सोनारी थाना क्षेत्र के शिवम अपार्टमेंट से एक घऱ से हथियार के बल करीब 25 हजार रुपया नगद और करीब 10 लाख के ज्वेलरी डकैती करने का मामला प्रकाश मे आया है। वही घटना की पृष्ठि सोनारी थाना प्रभारी ने भी की है। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार तल्ला के रहने वाले श्री जन दत्ता के घर में अकेले थे। शाम के तीन बजे के लगभग उनके ग्रील के किसी ने खटखटाया। ग्रिल खटखटाने पर जैसे ही वे बहार आए तो उन्होने देखा कि बाहर मे दो लड़के और एक लड़की खड़े है। उनलोग ने काम के बहाने उनसे बात की । लेकिन उनकी सारी बातो का जबाब देकर जैसे ही दरवाजा बंद करने लगे। तो उनमे से एक ने उन्हे ठेल दी । जिससे वे गिर गए। उनके गिरने के बाद तीनो अंदर गए। हथियार के बल पर उसे अपने कब्जे में लेकर घर के आलमीरा की चाबी ली। आलमीरा से सारे करीब 10 लाख रुपये के गहने और करीब 25 हजार रुपया नगद ली। करीब आधें घंटे के बाद सभी वहां से एक कमरा मे उन्हे बैठाकर घऱ के आगे ताला लगाकर चलते बने। उसके बाद कुछ देर बाद उन्होने चिल्ला कर आस पड़ोस को बुलाकर दरवाजा खोलवाया। उसके बाद उसकी जानकारी स्थानिय पुलिस को जानकारी दी।
वही इस घटना की संबंध में सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि हथियार के बल पर एक लड़की सहित दो लड़के ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। उन्होने कहा कि करीब 8 नगद और पांच लाख के गहने को ले गए। उन्होने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही सारे आरोपी पकडे जाएगे।
Comments are closed.