जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किये जाने वाले सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट का 116वां बैच 3 जून से प्रारम्भ हो गया है, जो 10 जून तक चलेगा। इस बैच के तहत हमेशा की तरह एक रक्तदान शिविर का आयोजन 8 तारीख यानी 8 जून को रेड क्रॉस भवन साकची में किया जायेगा, जिसमें वे सभी रक्तदाता जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया हो वे रक्तदान कर सकेंगे साथ ही गर्मी के कारण इन दिनों जमशेदपुर ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुप के रक्त की विशेष कमी पायी जा रही है, जिसमें ए पॉजीटीव तथा एबी निगेटिव प्रमुख है, इस ग्रुप के रक्तदाताओं से अनुरोध है कि वे इस शिविर में अन्य रक्तदाताओं के साथ बढ़ चढ़कर रक्तदान करें ताकि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके और हर जीवन की रक्षा की जा सके। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं से अनुरोध किया है कि वे रक्तदान शिविर में रक्तदान कर हर जरूरतमंद की मुश्किल भरी राह को आसान कर दें।
Comments are closed.