जमशेदपुर ।18 जुलाई
शहर के सेंटर फॉर एक्सीलेंस में टायो रोल्स लिमिटेड कंपनी की 49वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई। जिसमे टायो कंपनी के चेयरमैन आनंद सेन एवं टायो कंपनी यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के अलावे शेयर धारको ने भी भाग लिया। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।इस दौरान काफी संख्या मे पुलिस बल तैनात किए गए थे।वही टायो कंपनी को खोलवाने की मांग को लेकर टायो ंसंघर्ष समिति बैनर तले कपनी के कर्मचारी ए जी एम वाले स्थल के बाहर बैनर लेकर खड़े थे। इस दौरान उन लोगो ए जी एम में भाग लेने जा रहे चैयरमैन आनन्द सेन और युनियन अध्यक्ष का जमकर विरोध किया। टायो संघर्ष समिति के कर्मचारियों ने अपनी मांगों में कहा कि टिस्को द्वारा टायो कंपनी को दोबारा चलाने के लिए 380 करोड़ दिए थे।उस पैसे का क्या हुआ। और 285 कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है दस माह से सभी कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं आज इस समय बैठक के सामने अपनी मांगों को बताने आए हैं।न की हमलोग इस बैठक का विरोध करने आए है।
Comments are closed.