जमशेदपुऱ।
मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के द्वारा विधान सत्र के दौरान सदन मे असंसदीय भाषा कहने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने बचाव किया है। उन्होने जमशेदपुर मे पत्रकारो से बातचीत मे साफ तौर इनकार करते हुए कहा कि सी एम ने इस प्रकार किसी प्रकार का भाषा का प्रयोग नही किया है। और नही कर सकते है।
उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सी एम ने विधानसभा सत्र के दौरान किसी प्रकार का अपशब्द या असंसदीय भाषा का प्रयोग नही किया है। उन्होने कहा कि सारा मिर्ची लग रही है न की साला मिर्ची लग रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा रहा ही नही इसलिए झुठ मूठ का बयान बाजी कर रहे है। उनके कहने का अर्थ को गलत अर्थ लगाया जा रहा है। उन्होने कह रहे थे कि सारे को मिर्ची लग रही है।
वे जमशेदपुर मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित प्रातींय सम्मलेन सह प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे थे।
Comments are closed.