जमशेदपुर।
सुबे के मुख्यमंत्री ऱघुवर दास मंगलवार को शहर के कई पंडालों का उदघाटन करेगे। उक्त जानकारी मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मणिद्र चौधरी ने दी। उन्होने बताया कि सी एम 26 सितबंर को जमशेदपुर आएगे। इस दौरान उनके द्वारा शहर के कई प्रमुख पंडालो का उदघाटन उनके द्वारा किया जाएगा। उन्होने कहा कि सी एम तय कार्यक्रम के अनुसार शाम के 6 बजे एग्रीकों के क्लब हाउस स्थित बना एग्रीको पुजा कमेटी पडांल , शाम के 6.45 में गोलमुरी स्थित दस नबंर बस्ती हिन्दुस्तान मित्र मंण्डल पूजा समिति, शाम के साढे सात बजे साकची स्थिक द बंगाल क्लब पूजा क्लब, और बारीडीह स्थित विजया गार्डेन सेन्ट्रल पूजा कमेटी का पंडाल का उदघाटन करेगे।इसकी जानकारी स्थानिय जिला प्रशासन को दे दी गई है।
Comments are closed.