479 बच्चों ने कागज पर उकेरी अपनी प्रतिभा
जिला उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरस्कृत
जमशेदपुर। शहर के नौनिहालों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील एवं जागरुक बनाने के लिए सामाजिक संस्था ‘लोकसमर्पण’ ने रविवार की सुबह ग्रेजुएट कॉलेज में ‘सिट ऐंड ड्रॉ’ प्रतियोगिता आयोजित की। पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर इसप्रतियोगिता में भिन्न-भिन्न स्कूलों से विभिन्न आयु वर्ग के केजी से लेकर 11 + के कुल 479 बच्चों ने हिस्सा लिया। कक्षा 1 तक केबच्चों को ‘अपनी पसंद के अनुसार चित्रांकन’, कक्षा 2-3 तक के बच्चों को ‘सूर्योदय’, कक्षा 4-5 के बच्चों को ‘ग्रामीण परिवेश’, कक्षा 6-7 के बच्चों को ’जल बचाओ, जीवन बचाओ’, कक्षा 8-10 के बच्चों को ‘पेड़ बचाओ, धरती बचाओ’ और कक्षा 11 व ऊपर के बच्चों को‘प्लास्टिक को नकारे, पर्यावरण बचाएं’ की अवधारणा पर अपने विचार को आकार देने के लिए कहा गया था।
डॉ कल्याणी कबीर ने प्रतियोगिता का समन्वय किया और झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद के अध्यक्ष श्री प्रशांत बनर्जीके नेतृत्व में कृष्णा शरण महतो, शिवलाल महतो, समर घोष, उत्तम मलिक और स्वाति डे मलिक की टीम ने विजेताओं का चयनकिया। हर वर्ग से पांच सर्वश्रेष्ठ चित्रांकन को पुरस्कार के लिए चुना गया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को ‘लोक समर्पण’ द्वारा 5 जून को प्रीतम मैदान, पटेल नगर, भुइयांडीह में आयोजित होने वाले पर्यावरणदिवस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक उन्हें पुरस्कृत करेंगे। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भीदिये जायेंगे।
प्रतियोगिता के आयोजन में योगदान देने वाले वॉलंटियरों, अधिकारियों के साथ-साथ प्रतिभागियों और अभिभावकों का आभार प्रकटकरते हुए लोक समर्पण के अध्यक्ष ललित दास ने कहा कि उनके सहयोग के बिना यह आयोजन सफल नहीं होता। उन्होंने विशेष रूप सेडॉ. कल्याणी कबीर और श्री प्रशांत बनर्जी की टीम को धन्यवाद दिया।
Comments are closed.