जमशेदपुर।
सांसद विद्युत बरन महतो ने आज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाक़ात की ।इस दौरान उन्होंने उनके द्वारा घोषित दो राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उल्लेखनीय है कि श्री गड़करी ने अपने घाटशिला के कार्यक्रम में श्री महतो के माँग पर दो राष्ट्रीय राजमार्ग १)एन एच ३३ पारडीह कालीमंदिर से पटमदा , कटीन , बांदवान होते हुए झाड़ग्राम तक एवं दुर्गापुर तक तथा २)हाता से मुसाबनी,गुडाबांधा होते हुए बाम्बे चौकी एन एच ६ तक की घोषणा की थी। आज मुलाक़ात के उपरान्त श्री गड़करी इन दोनों सड़कों के डी पी आर निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी।सांसद श्री महतो ने श्री गड़करी को इसके उन्हें धन्यवाद दिया।
इसके उपरान्त सांसद ने उनसे सेन्ट्रल रोड फ़ंड से दो सड़क १)घाघरा से पाकुडियाशोल एवं २)घाटशिला के काशीदा से हुरलूंग तक निर्माण की माँग दोहराई। श्री गड़करी ने कहा की वे इसके लिए राशि देने को तैयार है ।वे राज्य सरकार से इस आशय का पत्र प्रेषित करा दें।
इसके अतिरिक्त सांसद ने श्री गड़करी को स्मरण कराया कि जब उमा भारती मंत्री तब उन्होंने एक ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया था कि सुवर्णरेखा प्रोजेक्ट के तहत चांडाल के हेवेन नामक स्थान से पानी लिफ़्ट करके एक सिंचाई परियोजना लिया जाए जिससे पटमदा एवं बोडाम में कृषि के लिए पर्याप्त सिंचाई हो सके।इस सम्बन्ध में श्री गड़करी ने कहा कि वे परियोजना के फीजीबिलीटी रिपोर्ट मँगा कर इस पर निर्णय ले लेंगे।
Prev Post
Comments are closed.