जमशेदपुर।


दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एस एन अग्रवाल के टाटानगर आगमन पर सांसद विद्युत बरन महतो ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होने कई मामलों में उनसे विचार विमर्श किया।सर्वप्रथम उन्होंने महाप्रबंधक का ध्यान स्टेशन रोड से विस्थापित किए गए सब्जी एवं फल विक्रेताओं के पुनर्वास की ओर आकर्षित किया।उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड के बगल में खाली पड़े भूखंड पर अस्थायी तौर पर अस्थायी संरचना के साथ उन्हें सब्जी एवं फल के बिक्री की अनुमति प्रदान किया जाए।इसके अतिरिक्त सांसद ने रेलवे कालोनी में वर्षों से बसे बस्तियों को अनावश्यक रूप से एवं बिना किसी रेलवे के योजना के उजाड़ने के प्रति अपनी असहमति जताई और कहा कि यह नहीं होना चाहिए। सांसद ने महाप्रबंधक को यह भी कहा कि टाटा नगर रेलवे स्टेशन के कुलियों के लिये विश्रामगृह की अपर्याप्त व्यवस्था है अतः उनके लिए सुविधाओं से युक्त विश्रामगृह बनाया जाए।महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही इन सभी चीजों का निदान कर लिया जाएगा।इसके अलावा सांसद ने चिरुगोड़ा हालट पर निर्माण कार्य एवं चाकुलिया स्टेशन पर हाइमास्ट लाइट लगाने के लिये सांसद नीधि से कार्य करने के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र की माँग की। सांसद ने जुगसलाइ अंडर ब्रिज से प्रदीप मिश्रा चौक तक बने सड़क को चालू करने की मांग की। सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में इस आशय के ज्ञापन भी महाप्रबंधक को सुपुर्द किया। सांसद ने सेकेंड इन्ट्रीगेट को पूर्ण रूप से चालू करने की भी आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित किया। सांसद ने सेकेंड इन्ट्रीगेट को पूर्ण रूप से चालू करने की भी आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।इनमें मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल,हरेन्द्र सिंह,अनिल सिंह, राजेन्द्र कुमार,संजय सिंह,संदीप शर्मा,विनोद तिवारी ,विजय सिंह,केशव सिंह उपस्थित थे।